T20 WC 2021 Ind vs Eng: KL Rahul hits a sublime fifty with a jaw-dropping boundary | वनइंडिया हिन्दी

2021-10-18 4,382



The ongoing T20 World Cup has started in UAE and Oman, in this episode, England got a chance to bat first in the warm-up match against India, England team scored 188 runs at the loss of 5 wickets. Chasing the target, the pair of KL Rahul and Ishan Kishan made a quick start, during which Rahul scored a stormy half-century, during which his bat hit 6 fours and 3 sixes, in the 9th over of the innings, Rahul was dismissed for 51 runs.



यूएई और ओमान में जारी टी20 विश्व कप शुरु हो चुका है, इसी कड़ी में भारत के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला, पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी केएल राहुल और ईशान किशन की जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत की इस दौरान राहुल ने तूफानी अर्धशतक जड़ा, इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 3 छक्के निकले, पारी के 9 वें ओवर में राहुल 51 रन बनाकर आउट हुए।


#T20WC2021 #IndianvsEngland #KLRahul